Bihar Bpsc Teacher बहाली परीक्षा का question paper का पीडीएफ यहा से डाउनलोड कर सकते है ।
बिहार में अब शिक्षकों की बहाली Bpsc (बिहार लोक सेवा आयोग ) के द्वारा कराए जा रहे है । जिसके लिए Bpsc Teacher Entrance Exam कराई जाती है । 1 से लेकर 12वी कक्षा के शिक्षकों के लिए होती है । इस परीक्षा में पूछे गए प्रश्न पत्र का पीडीएफ लिंक नीचे दिया है ।
किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए आपको उसके पीछे सालों के प्रश्न पत्र को हल कर आसानी से प्राप्त कर सकते है । https://educationspurts.blogspot.com/ के इस लेख में आपको Bpsc Teacher Question paper 2023 का पीडीएफ उपलब्ध कराया है । साथ ही एग्जाम पैटर्न और सिलेबस की भी जानकरी दिया गया है ।
Table of Contents
⃟ Bihar BPSC Teacher Exam PatternBpsc शिक्षक भर्ती परीक्षा का पैटर्न की बात करे तो आपको बता दे कि इसमें 1 से 5 , 6 से 8 , 9 से 10 और 11 से 12 वी कक्षा के लिए अलग अलग रखा गया है । आइये इसे विस्तार से जानते है ।
कक्षा 1 से 5 वी एग्जाम पैटर्न इसमें दो पेपर लिया जाता है । जिसमें पहला पेपर भाषा से संबंधित होती है । दूसरा पेपर में सामान्य ज्ञान से प्रश्न पूछे जाते है । पेपर 1 में कुल 100 प्रश्न होते है और पेपर 2 में प्रश्नों की कुल संख्या 150 होती है
कक्षा 6 से 10वी का एग्जाम पैटर्न
पेपर 1 में भाषा का होता है । जिसमे 100 प्रश्न होते है लेकिन इसका स्तर 1 से 5 कक्षा से ऊपर होता हैं । पेपर 2 में कुल प्रश्न 150 पूछे जाते है । जिसमें 100 प्रश्न आपके मेथड पेपर से होते है और 50 प्रश्न में सामान्य ज्ञान से पूछे जाते है । पेपर 1 और पेपर 2 दोनों के लिए 2-2 घंटे दिये जाते है । 11वीं से 12वीं परीक्षा का एग्जाम पैटर्न इस परीक्षा में भी दो पेपर होते है । पहला पेपर 1 से 10वी कक्षा तक के पहले पेपर जैसा ही रहता है । पेपर 2 में आपको 150 प्रश्न पत्र पूछे जाते है । 100 प्रश्न आपके द्वारा चुने गए विषय से ही प्रश्न होते है यानी आपके मेथड पेपर से होते है । जिसका स्तर 11 -12वीं कक्षा का होता है । 50 प्रश्न सामान्य ज्ञान से पूछे जाते है । Bihar Bpsc Teacher SyllabusBihar Bpsc teacher entrance exam Syllabus के बारे में अब आपको जानकरी दे देते है । इस परीक्षा का सिलेबस प्राथमिक विद्यालय , माध्यमिक विद्यालय और उच्च माध्यमिक के शिक्षकों के लिए अलग -अलग रखा गया है ।
पेपर -1 का सिलेबस सभी के लिए सामान्य है जिसमें 25 प्रश्न अग्रेजी और 75 प्रश्न हिंदी /उर्दू /बांग्ला से पूछे जाते है । इसमे प्रश्नों का लेवल में थोड़ा बहुत का अंतर देखने को मिलता है । पेपर – 2 का सिलेबस में प्राथमिक विद्यालय के लिए :- भारतीय राष्ट्रीय आन्दोल , प्राथमिक गणित , सामान्य विज्ञान , सामाजिक विज्ञान , भूगोल , सामान्य जागरूकता और पर्यावरण माध्यमिक विद्यालय के लिए :- माध्यमिक विद्यालय के पाठ्यक्रम से संबंधित होता है लेकिन इसका स्तर उम्मीदवार हेतु निर्धारित न्यूनतम हारता के आलोक में होता है । उच्च माध्यमिक के लिए :- उच्च माध्यमिक विद्यालय के पाठ्यक्रम को रखा गया है । Bihar Bpsc Teacher Question Pattern Primary Teacher Paper -1 :- english (25) and 75 (hindi /urdu /bangla ) Paper -2 : General Awareness Secondary Teacher Paper – 1 same as primary techer Paper -2 method Paper (100) and General awareness (50) higher Secondary Teacher Paper -1 same as Primary teacher Paper-2 Method Paper (100) and General awareness (50 )
Bihar Bpsc Entrance Exam Question Paper Pdf Download Bpsc Primary Teacher entrance exam question paper Click here Bpsc Secondary Teacher entrance exam question paper Click here Bpsc higher Secondary Teacher entrance exam question paper Click here
TAGS:- bihar teacher vacancy 2023, bihar 7th phase 2023 bahali teacher niyojan, bihar teacher 7th phase latest news, bihar teacher vacancy 2023 7th phase, bihar super tet 2023, bihar 7th phase 2023, bihar teacher vacancy, bihar 7th phase question paper, bihar teacher previous year question paper, bihar 7th phase gk question paper, bihar 7th phase gs question paper, bihar teacher, bpsc teacher previous year question paper, bpsc teacher previous year question paper 1993 👉 तो आशा करता हूँ की ये पोस्ट आपको आपके परीक्षा में मदद करेगा | इसी तरह के और भी PDF/Notes/Quiz/Objective Question हमारे वेबसाइट #Education Spurts पर दिए गए है |